MP: नरसिंहपुर अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या
दिल्ली, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 19 साल की नर्सिंग छात्रा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई, लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि मौके पर मौजूद डॉक्टर, सुरक्षा गार्ड और स्टाफ में से किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।
घटना का वीडियो सामने आया, जो अस्पताल में किसी डॉक्टर ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक अभिषेक कोष्टी पहले लड़की को थप्पड़ मारता है, फिर जमीन पर गिराकर उसकी छाती पर बैठकर बेरहमी से चाकू से गला रेतता है। मृतक की पहचान संध्या चौधरी के रूप में हुई है।
खून से सनी छात्रा, चुपचाप गुजरते रहे लोग
घटना अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 27 जून को दोपहर के समय हुई। चारों तरफ मरीज और स्टाफ मौजूद थे, लेकिन कोई भी संध्या की मदद के लिए आगे नहीं आया। पीड़िता तड़पती रही, खून से लथपथ फर्श पर पड़ी रही और लोग वहां से चुपचाप गुजरते रहे।
हमलावर ने खुद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की
हत्या के बाद आरोपी अभिषेक कोष्टी ने अपना भी गला काटने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। इसके बाद वह मौके से भाग गया और बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक मृणाली डेका के अनुसार, आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।