Latest

मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, आज 1.23 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया

Share News
5 / 100

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे। अंबानी फैमिली ने संगम में डुबकी लगाई।

महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति में लीन हैं। सेक्टर-17 स्थित शक्ति धाम शिविर में 68 विदेशी श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ सनातन धर्म को अपना लिया।

संगम में आज भी जबरदस्त भीड़ है। हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। शहर में जाम जैसे हालात हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा सड़क पर उतर गए हैं।

आज महाकुंभ का 30वां दिन है। शाम 6 बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 45.85 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

वहीं, कल (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा का स्नान है। संगम पर सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे। अंबानी फैमिली ने संगम में डुबकी लगाई। प्लेन से महाकुंभ का भव्य नजारा भी देखा।

इससे पहले अंबानी फैमिली परमार्थ निकेतन शिविर पहुंची। यहां स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की। अंबानी फैमिली ने विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *