google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

Muskan Pregnancy News: मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका? 

मेरठ. मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान 30 दिन की गर्भवती है. मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला जेल में उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद हुई प्रेग्नेंसी टेस्ट में मुस्कान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से नई चर्चा शुरू हो गई है. लोग यह जानना छह रहे हैं कि आखिर मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है. उधर मुस्कान के माता-पिता ने साफ कह दिया है कि उनकी बेट उनके लिए मर चुकी है.  तो वहीं सौरभ के भाई का कहना है कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए. अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो परिवार उसे स्वीकार करेगा.

बता दें कि सौरभ के लंदन से लौटने के 6 दिन बाद ही मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. इसके बाद मुस्कान और साहिल हनीमून मनाने के लिए हिमाचल के कसोल चले गए थे. ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि मुस्कान की कोख में पल रहे बच्चे का पिता कौन है?

उधर मुस्कान की प्रेगनेंसी पर सौरभ के परिजनों का कहना है कि DNA टेस्ट से पता चलेगा बच्चा किसका है. भाई बबलू ने कहा कि सौरभ का बच्चा हुआ तो परिवार उसे स्वीकार करेगा। भाई का कहना था कि  बच्चे का पिता सौरभ, साहिल या कोई और भी हो सकता है. बता दें कि बेटी पीहू की कस्टडी सौरभ के परिजन पहले ही मांग चुके हैं. गौरतलब है कि सोमवार को जिला जेल में महिला डॉक्टर द्वारा मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जेल प्रशासन मुस्कान का अल्ट्रासाउंड करवाने की तैयारी कर है. मुस्कान के प्रेग्नेंट होने पर उसे कोर्ट से कुछ सहूलियत मिल सकती है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *