Latest

मुज़फ्फरनगर SSP ने लिया एक्शन : पुलिस भर्ती परीक्षा में लापरवाही पर 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Share News

मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने एक परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी में लगे चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडकम्प मचा हुआ है।

जनपद में पहले दिन पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर एसएसपी ने कई परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण किया। एसएसपी ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए थे। शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक सिंह ने एसडी इंटर कालेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का भ्रमण किया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी सन्नी, रोहित कुमार सैन, पवन चौधरी व रोबिन चौधरी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हुए मिले।

एसएसपी ने मौके पर लापरवाही बरतने पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने कहा कि परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में पुलिस भर्ती परीक्षा में अगर किसी भी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर के 16 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा में पहले दिन दोनों पालियों में 15,888 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। लेकिन परीक्षा में 11,363 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल है। नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया, पहले दिन की परीक्षा में दो पालियों में 4,525 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *