Latest

कार्यकर्ता का मान-सम्मान रखना मेरा पहला कर्तव्य कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है : अमित यादव

Share News

दारू | प्रखंड क्षेत्र के कविलासी पंचायत के उच्चाभेडा में दारू और टाटीझरिया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी 2024 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने की एवं संचालन उपेंद्र पांडेय ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में सांसद अन्नपूर्णा देवी की भारी मतों से विजयी बनाए है और वह केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनकर हमलोग के बीच आभार प्रकट करने आई। हम सभी कार्यकर्ता उनको मंत्री बनने पर बधाई देते है। विधायक अमित कुमार यादव जी का आभार प्रकट करते है की लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता को भरपूर उत्साहित करने और मेहनत करने का काम किया।
इस दौरान माननीय विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान जनता ने किया सभी को धन्यवाद देता हूं। कार्यकर्ता हमारी रीढ़ है कार्यकर्ता के मैं दिल में रहता हूं कार्यकर्ता का मान सम्मान करना मेरा पहला काम है। अब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है इस पर लग जाना है हमारी जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं आपलोगो के साथ हूं। उन्होंने कहा भाजपा में जितना मान सम्मान मिलता है उतना किसी पार्टी में नही मिलेगा। आज मैं जो भी चुनाव जीता हूं भाजपा कार्यकर्ता का मेहनत का फल है। पूरे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जहां कही भी सड़क निर्माण बचा हुआ है वहां जल्द पूर्ण करने का हमारा प्रयास है।

इस मौके पर बैठक में बसंत सिंह, महेश अग्रवाल, उमेश प्रसाद, रामप्रसाद कुशवाहा,अजय कुमार, रवि वर्णवाल, सुरेंद्र राणा, कौलेश्वर मिश्रा, शानू पंडा, अजीत कुमार, ज्योतिष पंडा, राजकुमार सिंह, प्रमोद सिंह, सोबरन महतो, सुरेश प्रसाद, मिनांच्ल कुमार, जीतन महतो, संदीप गिरी, धर्मेंद्र सिंह, चिंतामनी प्रसाद, शंकर प्रसाद वर्मा, प्रभु प्रसाद,चमन प्रसाद, छत्रधारी राणा, मिठु राम, विनय दास, भोला तुरी, उमेश कुमार, अवधेश आनंद, दीपक पाठक, सुरेश प्रसाद, दीपक देव, गोपाल देव, चंदन वर्णवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *