google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

ज्वाला मुखी मंदिर हरचोवाल में नरातन उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हरचोवाल/कादियां (गगनदीप सिंह रियाड़) आज ज्वाला मुखी मंदिर हरचोवाल में नारातायन उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सुबह तीन बजे से ही मां के भक्तों ने मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की. प्रतिदिन गांव की परिक्रमा करते हुए झंडा रस्म निभाई गई। इस अवसर पर मंदिर के पंडित ने कहा कि नराता के दौरान देवी शक्ति और उनके नौ रूपों की विशेष पूजा की परंपरा है।

हर साल चेत माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नौमी तक चेत नरातस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और नराता के 9 दिनों तक व्रत रखा जाता है। इस दौरान लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भजन-कीर्तन करते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, नरातों के दौरान देवी दुर्गा की विशेष पूजा से भक्त को सुख और समृद्धि मिलती है। साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद भी मिलता है। राजीव शर्मा, राज शर्मा, नरिंदर सिंह गगनदीप कुमार, अजय कुमार, मंगत राम, जुगवराज कुमार, पवन कुमार, तरलोक सिंह, जोगा सिंह, गगनदीप सिंह रियाड़, मास्टर युध्या नाथ, एडवोकेट गोवर कलियां, आत्मा सिंह आदि थे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *