google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 48 स्ट्रीट लाइटों से होगा जगमग

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा – प्रागपुरा नगरपालिका शहर के बिचों बिच से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 48 पर मोदी फैक्टरी पावटा कि ओर से कोटपूतली की तरफ प्रागपुरा पुलिसथाना पुलिया तक स्ट्रीट लाइटे लगने से नगर पालिका शहर स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग होगा। साथ ही पावटा बस स्टैंड समेत प्रागपुरा नारायपुर मोड़ बस कि भी नई पहचान बनेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बाबड़ी की ओर से प्रागपुरा पुलिसथाना की तरफ आने वाले राजमार्ग के बीच में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। अब तक स्ट्रीट लाइटे लगभग 4 किलोमीटर की दूरी में लगाई जा चुकी है। लाइटें लग जाने से वाहन चालकों, राहगीरों व राजमार्ग के पास स्थित थड़ी ठेला, ढाबा संचालकों को रात्री में रोशनी का भरपूर लाभ मिलेगा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *