google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

नीट यूजी सिलेबस जारी, मई में होगी परीक्षा

दिल्ली (NEET UG 2026 Syllabus). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल उम्मीदवारों के लिए साल 2026 की सबसे बड़ी खबर साझा की है. नीट यूजी 2026 के लिए ऑफिशियल सिलेबस जारी हो चुका है. इसे अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) और नेशनल मेडिकल कमीशन ने अप्रूव कर दिया है. नीट यूजी सिलेबस में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि परीक्षा का ढांचा काफी हद तक पिछले साल जैसा ही रखा गया है. नीट यूजी सिलेबस nmc.org.in पर चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी 2026 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि नया सिलेबस पूरी तरह से NCERT के कक्षा 11 और 12 के Rationalized पाठ्यक्रम पर आधारित है. इसका मतलब है कि जिन टॉपिक्स को पिछले साल हटाया गया था, वे इस बार भी सिलेबस का हिस्सा नहीं हैं. NTA ने सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक सिलेबस को ही आधार मानकर अपनी पढ़ाई शुरू करें. इस विस्तृत अपडेट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के महत्वपूर्ण चैप्टर्स और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी दी गई है.

नीट यूजी सिलेबस की खासियत: क्या बदला और क्या नहीं?

एनटीए नीट यूजी सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी 2026 सिलेबस पूरी तरह से NMC की गाइडलाइंस के हिसाब से बनाया गया है. इस साल किसी भी नए चैप्टर को जोड़ा नहीं गया है और न ही किसी पुराने चैप्टर को हटाया गया है. नीट यूजी 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स पुरानी किताबों और नोट्स के साथ तैयारी जारी रख सकते हैं

नीट यूजी फिजिक्स का सिलेबस कक्षा 11 और 12 के 19 चैप्टर्स में बांटा गया है. इसमें ‘कैनेमेटिक्स’, ‘लॉ ऑफ मोशन’, ‘इलेक्ट्रोस्टैटिक्स’ और ‘ऑप्टिक्स’ जैसे पारंपरिक रूप से उच्च वेटेज वाले टॉपिक्स को बरकरार रखा गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ‘एक्सपेरिमेंटल स्किल्स’ (Experimental Skills) पर भी ध्यान दें. पिछले कुछ वर्षों में प्रयोगात्मक आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ी है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *