नोएडा : 10 हजार के इनामी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में मारी गोली
नोएडा में शुक्रवार तड़के 10 हजार के इनामी बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। बदमाश को दौड़ाकर पैर में गोली मारी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया- सूरजपुर थाना पुलिस सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध स्कूटी सवार दिखाई दिया।
पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश की पहचान विनय के रूप में हुई, जो एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।