नोएडा : सेक्टर-10 की कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग
नोएडा: नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-10 की एक कमर्शियल बिल्डिंग में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर लगी, जिसे देखकर आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया.
फायरकर्मियों ने तुरंत इमारत को खाली करवाया और पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. अब तक किसी के अंदर फंसे होने की सूचना नहीं है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली जा रही है. फायर अधिकारी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.