google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बैसाखी पर खुर्जा के गुरुद्वारे में गूंजी गुरुवाणी, MLA मीनाक्षी सिंह ने की अरदास

खुर्जा के सुभाष रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में बैसाखी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारे में आयोजित शब्द कीर्तन में समाज की महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गुरुद्वारे के ग्रंथी और महिलाओं ने संगत को गुरुवाणी का पाठ कराया। शब्द कीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा गुरुद्वारा गुंजायमान हो उठा। इस पावन अवसर पर खुर्जा की विधायक मीनाक्षी सिंह ने गुरुद्वारे में माथा टेका और अरदास की। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद अटूट लंगर का आयोजन भी हुआ। गौरतलब है कि यह आयोजन पिछले कई वर्षों से वैसाखी के अवसर पर किया जाता है।

कार्यक्रम में जगजीत सिंह वालिया, सतनाम सिंह सलूजा, करतार सिंह, एडवोकेट मनी सलूजा, हरजीत सिंह टीटू, हरमोहन सिंह, अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह और शैंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *