बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
सेवापुरी। रविंद्रपुरी कॉलोनी लेन नंबर 17 में गुरुवार को मीरा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और बुद्ध वंदना के साथ हुआ। इस मौके पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव हिमांशु सिंह ने भगवान बुद्ध के उपदेशों एवं जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाधी और डॉ. भीम राव अंबेडकर के प्ररेणाश्रोत भी भगवान बुद्ध ही थे। उनके उपदेश को वर्तमान समय के लिए प्रासंगिक बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस मौके पर भगवान बुद्ध जी के प्रतिमा पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभा किया। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉक्टर हंसराज सिंह रूबी सिंह सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।