अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में परवेश वर्मा, नई दिल्ली सीट से मिला टिकट
Delhi Chunav: भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद परवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है. भाजपा ने पहली सूची में 29 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. गांधीनगर से वर्तमान विधायक अनिल बाजपेयी का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह अरविंदर सिंह लवली वहां से चुनाव लड़ेंगे. कृष्ण नगर से अनिल गोयल उम्मीदवार बनाए गए हैं.
परवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं. हालांकि बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया था. वह दिल्ली के पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता साहेब सिंह वर्मा के बेटे हैं. पिछले दिनों उन पर अपने आवास पर महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगे थे. नई दिल्ली सीट पर मुकाबला काफी कांटे का है. कांग्रेस ने अपने दिग्गज संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा हैं. संदीप दीक्षित पूर्व सांसद और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं.
दिल्ली में इस बार चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम से लड़ रही है. वहीं भाजपा भी बेहद आक्रामक है. आप की सरकार जनता का भरोसा एक बार फिर हासिल करने के लिए रोज नई-नई योजनाओं की घोषणा कर रही है. शनिवार को ही आम आदमी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी के बिल माफ करने की घोषणा की है. आप और कांग्रेस पहले ही अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.