ग्रेटर नोएडा में बनेगा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा शहर इन दिनों चर्चाओं में है. यहां पर देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है. वहीं अब शहर के सेक्टर 37 स्थित खेल परिसर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है. करीब सवा एकड़ में बने इस स्टेडियम के निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी गई है. इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. उनके द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर निर्माण कार्य की शुरुआत होगी.
क्या रहेगी स्टेडियम की खासियत
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि इस सप्ताह विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए सूचना जारी की जाएगी. हॉकी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की सुविधा, खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम सेट और अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल होंगी. यह स्टेडियम न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सक्षम होगा. इसके अलावा सेक्टर 37 के खेल परिसर में 10.5 एकड़ जमीन पर अन्य खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम शुरू किया गया है. हॉकी स्टेडियम के साथ यहां कुश्ती और अन्य खेलों की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
The international-level hockey stadium is being constructed in Sector 37 of the city. The Greater Noida Authority has initiated preparations for building this stadium, which will cover approximately 1.75 acres. Expert assistance will be sought to give shape to this project and construction work will commence based on their suggestions. The stadium will have seating arrangements for spectators, changing room sets for players, and other necessary facilities. It will not only be capable of hosting national tournaments but also international ones. In addition to the hockey stadium, work has begun to enhance other sports facilities on a 10.5-acre land in Sector 37, including provisions for wrestling and other sports.