पावटा : घोड़ी पर बैठाकर निकाली बेटियो की बिंदौरी
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। घोड़ी पर होकर सवार चला है दुल्हा यार… ये गाना अक्सर शादियों में बजता हुआ सुनाई देता है मगर प्रागपुरा कस्बा के होली चौक स्थित अम्बेड़कर कॉलोनी में घोड़ी पर सवार दूल्हे के बजाय दुल्हन नजर आई।
जानकारी के मुताबिक प्रागपुरा कस्बा में शान्ति देवी एवं स्व. सुगन चन्द सामरिया कि सुपौत्री पूजा व आराधना का विवाह आगामी 2 मार्च शनिवार को कोटपूतली के ग्राम बिठलौदा निवासी इन्द्राज खाड़िया के सुपुत्र चन्द्र प्रकाश व सुभाष खाड़िया के साथ सम्पन्न होना है। ऐसे में दोनों बेटियों कि बान – बिंदौरी घोड़ी पर बैठाकर निकाली गई। लड़कों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकालने की परंपरा को दरकिनार कर रणजित सामरिया ने अपनी दोनों बेटिया पूजा व आराधना को बाकायदा घोड़ी पर बैठाया। दूल्हे की तर्ज पर दोनों को साफा पहनाया। परिजनों समेत कॉलोनी वासियों ने डीजे के आगे जमकर ठुमके भी लगाए। यह देख हर किसी का चेहरा खिल उठा। बेटियों के पिता रणजित सामरिया ने बताया कि बेटा एक घर को संवारता है, पर बेटियां दो—दो घरों को संवारती है। उन्होंने पुरानी परंपराओं को दरकिनार करते हुए समाज को संदेश दिया की बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं है।