पावटा : अनाथ बालिका कि शादी में आर्थिक सहयोग
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पे टू पे सोशियल फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को ग्राम जायल में एक अनाथ बालिका की शादी में विभिन्न तरह की पौशाक, 01 मिक्सी, 01 नॉन स्टीव तवा, लेडीज पर्स, एक जोड़ी चांदी की पायजेब एवं 15000 रुपये नगद राशी प्रदान कर आर्थिक सहयोग किया गया। पावटा निवासी ग्रेट लीडर तेजपाल पहाडिवाल ने बताया कि यह संस्था भारत सरकार नीति आयोग द्वारा मान्यता है। समाज के प्रत्येक तबके कि गरीब बालिकाओं व अनाथ बच्चियों की जानकारी मिलने पर पे टू पे सोशियल फाउंडेशन द्वारा उनकी हर सम्भव मदद की जाती है। इस मौके पर एरीया मैनेजर रुपाराम व पूसाराम, कॉर्डिनेटर राधा देवी, एक्टीव लीडर भूगनराम, हुक्माराम, मनोज कुमार, कमला देवी, सुमन देवी मौजूद रही।