पावटा : सचिन पायलट व जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा ने दुपट्टा पहनाकर करवाई कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। लोकसभा चुनाव से पूर्व एक ओर जहाँ नेताओं के दल बदल का खेल निरन्तर जारी है। वहीं दुसरी ओर कुछ पुराने कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी फिर से अपने राजनैतिक घर में वापसी कर रहे है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा की नामांकन रैली एवं विशाल जनसभा में यह सब देखने को मिला।
आपको बता दें की पावटा क्षेत्र के गुढ्डा निवासी रामनिवास यादव जो की पूर्व में जनता दल यु के प्रदेश मुख्य महासचिव रहे, जिन्होंने शरद यादव के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक जनता दल व उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल से होते हुये जननायक जनता पार्टी में पहुंचे थे। जहाँ वे प्रदेश महासचिव बनने के बाद जजपा से ही विगत विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। जिन्हें चंदवाजी में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा की नामांकन रैली को सम्बोधित करने आये पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा ने रामनिवास यादव को दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। इसी प्रकार कोटपूतली से पूर्व चैयरमैन प्रकाश चंद सैनी, बानसूर से बसपा टिकिट से चुनाव लड़े स्टेट कोर्डिनेटर मुकेश यादव, कोटपूतली नगर परिषद पार्षद शिम्भुदयाल सैनी, पूर्व पार्षद जयराम सैनी, धर्मेन्द्र योगी, इन्द्राज सैनी समेत बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के बैनर तले वापिस लौट गये। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पूर्व विधायक इन्द्रराज गुर्जर, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जगदीश मीणा, पावटा कांग्रेस संगठन महामंत्री अजय सैनी, पावटा ब्लॉक उपाध्यक्ष शिम्भू दयाल हाडिया, भांकरी सरपंच मेहर सिंह धनकड़, राजू खटाना, रिजवान कुरेशी, सीताराम सिंघल, सुरेन्द्र चावला, गणेश सैनी, मुकेश गुर्जर, जितेन्द्र यादव समेत अन्य मौजूद रहे।