अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार व धर्मवीर पहलवान का अभिनंदन
पावटा ( राजेश कुमार हाडिया)। निकटवर्ती ग्राम फूट्या जोहड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बास करणावत विद्यालय के खेल मैदान में श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय पुरूष एवं महिला केसरी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में गुरू राजकुमार कुश्ती अखाड़ा के संचालक अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान व एनआईएस कुश्ती कोच धर्मवीर पहलवान को ग्रामवासियों ने माला व साफा पहनाकर एवं गदा भेंटकर अभिनंदन किया।
राजकुमार पहलवान विगत तीन दशकों से विद्यार्थियों को कुश्ती की ट्रेनिंग करवाते है। उन्होंने विगत वर्ष दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई जुनियर वर्ग कॉमन वेल्थ कुश्ती प्रतियोगिता में कोच राजकुमार ने ही पहलवानो को ट्रेनिंग दी थी। वहीं गोल्ड मेंडल विजेता धर्मवीर पहलवान वर्तमान में पावटा क्षेत्र के एक नीजी विद्यालय में अपने गुरु के नाम से नि:शुल्क अखाड़ा खोलकर पहलवानों को प्रशिक्षण दे रहे है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद तारा पूतली, संयोजक नवीन धानका, महाराज बलराम दास, सरपंच दाताराम, डॉ. करण सिंह, रामसिंह कसाना, कृष्ण जाट, बजरंग प्रजापत, योगेश धानका समेत अन्य मौजूद रहे।