6 राशि के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
Chandra Mangal Yoga 2025 : ज्योतिष में ग्रहों की चाल का जीवन पर गहरा असर माना जाता है. जब कुछ खास ग्रह एक साथ मिलकर विशेष योग बनाते हैं, तो उसका प्रभाव सीधे व्यक्ति के भाग्य, धन और कामकाज पर दिखाई देता है. इसी क्रम में इस महीने की 20, 21 और 22 तारीख बहुत खास मानी जा रही हैं. इन तीन दिनों में दो बड़े योग बन रहे हैं, जो एक-दूसरे को देख भी रहे हैं. इस वजह से इनका असर और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है. इन दिनों चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश करेगा और वहीं मौजूद मंगल के साथ मिलकर चंद्र मंगल योग बनाएगा. वहीं दूसरी ओर मिथुन राशि में बैठे गुरु की दृष्टि चंद्रमा पर पड़ने से गजकेसरी योग का निर्माण होगा. जब गुरु, चंद्र और मंगल के बीच ऐसा संबंध बनता है, तो उसे धन, मान और उन्नति देने वाला माना जाता है. खास बात यह है कि यह योग केवल एक या दो नहीं, बल्कि छह राशियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है.
1. मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह योग भाग्य के क्षेत्र में बन रहा है. आय में बढ़ोत्तरी के साथ मान-सम्मान भी बढ़ेगा. नौकरी करने वालों को पदोन्नति मिल सकती है. व्यापार में बड़ा फायदा होने के संकेत हैं. बेरोजगार लोगों को देश या विदेश से अच्छा मौका मिल सकता है. विवाह से जुड़े प्रस्ताव भी आ सकते हैं.
2. मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए यह समय साझेदारी और कामकाज के लिहाज से बहुत शुभ है. नौकरी में मांग बढ़ेगी और बेहतर अवसर मिल सकते हैं. आय के नए रास्ते खुलेंगे. समाज में पहचान बनेगी और प्रभावशाली लोगों से संपर्क होगा.
3. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग शिक्षा, संतान और रचनात्मक कार्यों में लाभ देगा. नौकरी में स्थिरता आएगी और प्रयास सफल होंगे. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. घर या वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.
4. धनु राशि
धनु राशि में ही यह योग बन रहा है, इसलिए इसका असर सबसे ज्यादा रहेगा. आय उम्मीद से ज्यादा बढ़ सकती है. कामकाज में प्रभाव बढ़ेगा और नाम होगा. विवाह, व्यापार और संपत्ति से जुड़े मामलों में शुभ संकेत मिलेंगे. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं.
5. कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह समय लाभ का है. आमदनी बढ़ेगी और नए स्रोत बनेंगे. नौकरी में तरक्की और व्यापार में अच्छा मुनाफा संभव है. किए गए प्रयास सफल रहेंगे और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
6. मीन राशि
मीन राशि के लोगों के लिए यह योग करियर के क्षेत्र में बन रहा है. नौकरी में पद और वेतन बढ़ सकता है. बेरोजगारों को अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं से राहत मिलेगी. संपत्ति से लाभ होने के संकेत हैं.

