श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर माता के दर्शन व मन्नौती के लिए उमड़ रहें भक्त
खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे श्री चैत्र मास नवरात्र महोत्सव के साथ में दिन माता रानी को काले रंग की पोशाक धारण कर कर उन्हें गुड का भोग लगाया गया
मंदिर पुजारी सुरेश ओझा ने बताया की माता रानी की पूजा अर्चना मां कालरात्रि के रूप में की गई तथा उनका वाहन गधा है उन्होंने बताया कि सभी देवी देवता मिलकर भगवान शंकर के पास गए और रक्षा की प्रार्थना की. तब महादेव ने मां पार्वती से असुरों का अंत कर अपने भक्तों की रक्षा करने को कहा. इसके बाद माता पार्वती ने दुर्गा का रूप धारण किया और शुंभ-निशुंभ का वध कर दिया. माता के सामने असली चुनौती राक्षस रक्तबीज ने पेश की मंदिर के पूर्व प्रधान सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में हनुमान जी छोटे रूप में भी मौजूद हैं जहां प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी पर चोला चढ़ाया जाता है
इसके अलावा मंदिर में संतोषी माता का विग्रह भी स्थापित है मंदिर व्यवस्था में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट अजीत मित्तल शिवकुमार अग्रवाल सुधीर जैन मनोज सिंघल सतीश चंद्र शर्मा त्रिलोकी नाथ भार्गव देवेश कौशिक भू दत्त शर्मा प्रवीण भाटी विजय कुमार गर्ग संजू सिसोदिया अरुणा सिंह ईश्वर चंद शर्मा आदि मौजूद रहे