आगरा की दीप्ति से मोदी ने पूछा- हनुमानजी का टैटू क्या मदद करता है
आगरा, महिला वर्ल्ड कप विनर टीम इंडिया ने PM मोदी से मुलाकात की। मोदी ने आगरा की दीप्ति शर्मा से पूछा- आप हनुमानजी का टैटू लगाकर घूमती हो, क्या ये मदद करता है। इस पर दीप्ति बोलीं- मुझे खुद से उन पर विश्वास रहता है, क्योंकि जब भी कुछ परेशानी आती है तो मैं उनका नाम लेती हूं और उस परेशानी से बाहर आ जाती हूं। मुझे उन पर इतना विश्वास है। मोदी ने पूछा- आप अपने इंस्टाग्राम पर जयश्री राम लिखती हैं। इस पर दीप्ति ने कहा- हां जी।
दीप्ति ने कहा- सर आपने 2017 में मुझसे कहा था कि वही सच्चा प्लेयर है जो उठकर चलना सीखे। उठकर अपने फेल्योर से बाहर आना सीखे। बस लगे रहो, मेहनत करते रहो। आपका यह वर्ड मुझे हमेशा मोटिवेट करता रहा। आपकी स्पीच सुनती रहती हूं। आप बहुत कूल और काम रहते हैं। रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था। दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए थे।

