Latest

आचार संहिता के अनुपालन में सड़कों पर उतरी पुलिस फोर्स

Share News
1 / 100

सेवापुरी। (मुन्ताज अली), लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद अर्ध सैनिक बल एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है आचार संहिता के अनुपालन में रविवार दोपहर बाद जंसा पुलिस अर्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र के जंसा बाजार, हाथी बाजार, कुंडरिया, महमदपुर,नैपुरा,आपी, सहित क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च कर ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ हीआचार संहिता की दूसरे दिन भी विभिन्न सार्वजनिक स्थान से बैनर पोस्टर को होल्डिंग हटाने की प्रक्रिया चलती रही।अर्धसैनिक बल फैसल खान के नेतृत्व में क्षेत्र के भीड़ -भाड़ वाले बाजार व कश्मीर में रूट मार्च को पैदल अगस्त करके आचार संहिता के अनुपालन का जायजा लिया साथी सड़क के किनारे अतिक्रमण के संबंध को लेकर भी बाजार वासियों को दिशा निर्देश दिये। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जंसा वैद्यनाथ सिंह सहित थाने के कई उपनिरीक्षक सहित सिपाही मौजूद थे।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *