थाने में हर परिवादी के साथ पुलिस सद्भाव पूर्ण व्यवहार करे : कल्पना अग्रवाल
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पुलिस थाना विराटनगर में गार्ड ऑफ ऑनर लेकर थाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और थाना में बनाए गए स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने थानों में पुरुष बन्दी गृह, महिला बंदी गृह, मालखाना एवं पुलिस बैरकों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की पड़ताल की।
जिला कलेक्टर अग्रवाल ने कहा की थाने में आने वाले हर परिवादी के साथ पुलिस सद्भाव पूर्ण व्यवहार करें। साथ ही प्रत्येक परिवादी को उसकी परिवाद की प्राप्ति रसीद देना सुनिश्चित करे। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आमजन में विश्वास कायम करते हुए अपराधियों में भय कायम करने को कहा। इस मौके पर पंचायत समिति विराटनगर की शाखाओं का निरीक्षण करते हुए शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं कलेक्टर ने सरकार की मंशा के अनुरूप हर योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के साथ आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही। उन्होंने मनरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, औसत श्रमिक दर बढ़ाने, कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने, ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान विराटनगर एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।