बाबा कुंदन दास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड क्षेत्र के तुलसीपुरा ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बाबा कुंदन दास बारहवीं टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ के मुख्य आथित्य एवं पावटा प्रधान पूजा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है। प्रथम पुरस्कार 51 हजार व द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये रखा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी ने बताया की उद्घघाटन मैच लागडिवास व कैमरिया के बिच हुआ। जिसमें लागडिवास की टीम विजयी रही। इस दौरान तुलसीपुरा सरपंच अर्चना देवी, पूर्व चेयमैन सुरेश गिठाला, समाज सेवी धोलाराम गिठाला, वीर तेजाजी नगर सरपंच प्रतिनिधि अमित गजराज, सुखलाल, मदन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।