Live News

ढाई नहीं बल्कि सौ करोड़ का है डाक-टिकट फर्जीवाड़ा:CBI की जांच में बुलंदशहर, लखावटी के बाद अब डिबाई का नम्बर

Share News

बुलंदशहर के उप डाकघर लखावटी में फर्जी डाक टिकट के माध्यम से ढाई करोड़ के फर्जीवाड़े की साजिश दिल्ली-एनसीआर में रची गई थी। दिल्ली के पास से एक गिरोह फर्जी डाक टिकट तैयार कर एनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में इन्हें बेचा जा रहा है। जांच का दायरा बढ़ा तो कई करोड़ का घोटाला सामने आ सकता है।

23 नवंबर को दिल्ली निवासी राजेश कुमार 110 किमी की दूरी तय कर 5599 पैकेट बुक करने के लिए लखावटी उप डाकघर आया था। रास्ते में लगभग 50 डाकघर पड़े होंगे, लेकिन उसने लखावटी पहुंचकर ही इन्हें बुक कराना उचित और सुरक्षित समझा।

अधिकारियों ने राजेश को पकड़ा, लेकिन सामान्य पूछताछ के बाद ही उसे छोड़ दिया गया। किसी ने यह जानकारी नहीं हासिल की राजेश कहां से फर्जी टिकट लेकर ड़ाकघर में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि डिबाई डाकघर में भी इसी प्रकार फर्जी डाक टिकट का मामला सामने आया था।

जहां डिबाई के पते पर संचालित एक फ्रेंचाइजी की ओर से फर्जी डाक टिकट लगे पैकेट डाकघर से बुक कराए थे। अधिकारियों ने यहां कार्रवाई के नाम पर केवल एजेंसी के कार्य पर रोक लगा दी थी। बताया जा रहा है कि एजेंसी की ओर से जिन डाक पर फर्जी टिकट लगाए गए थे, वह अधिकतर डिबाई क्षेत्र के बाहर के थे।

जिले के डाकघरों में सबसे अधिक लखावटी उप डाकघर में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट एवं पार्सल की बुकिंग हो रही थी। डिबाई डाकघर में इससे कम बुकिंग होने पर दोनों जगह जांच की गई।

डिबाई मामले में केवल फ्रेंचाइजी की गलती विभागीय अफसरों को मिली और लखावटी में उप डाकपाल, बाबू एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया गया था। मई 2023 से नवंबर 2024 तक लखावटी डाकघर से 27 लाख 69 हजार आठ सौ रुपये के डाक टिकट बेचे गए। जिसमें विभाग के 2.51 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।

कोर्ट के पैकेट लेकर आता था आरोपी राजेश राजेश ने दिल्ली से आकर लखावटी डाकघर से जो पैकेट भेजे थे, उनमें प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों ही दिल्ली के होते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि राजेश ने फर्जी डाक टिकट को चलाने के लिए दिल्ली से पैकेट एकत्रित किए और उन पर टिकट लगाते हुए लखावटी डाकघर में पहुंचकर खामियों का फायदा उठाया। ऐसे में राजेश को पकड़ने के बाद भी छोड़ने वाले अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

जांच चल रही : अधीक्षक बुलंदशहर के डाक अधीक्षक युवराज सिंह ने बताया- डाकघर में नहीं जांच की सुविधा जिले में सबसे अधिक बुकिंग लखावटी व डिबाई डाकघर से होने पर जांच कराई गई थी। डिबाई डाकघर के मामले की अभी जांच चल रही है। राजेश पर भी कार्रवाई के लिए सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

डाक टिकट पहले से लगे होने की जांच के लिए विभाग के पास कोई मशीन नहीं है। नासिक लैब से संबंधित के असली या जाली होने का पता चलता है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने लखावटी डाकघर को क्यों चुना यह जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *