Live News

ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल में सत्रहवां वार्षिक परिणाम दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह

Share News

खुर्जा, ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल(निकट नई तहसील) विशाल प्रांगण में सत्रहवां वार्षिक परिणाम दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में हमारे शहर की एम एल ए श्रीमती मीनाक्षी सिंह, विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी , मैनेजर श्रीमती नीलम राठी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात गणेश वंदना तथा स्वागत गान आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सत्र के श्रेष्ठ श्रेणी वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार , पदक, शील्ड तथा प्रमाण पत्र वितरण करके सम्मानित किया गया और पूर्ण उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार,शील्ड,मैडल तथा प्रमाण पत्र भी दिए गए । तथा सभी छात्र-छात्राओं को मूल्यांकन पत्र भी वितरित किए गए ।
साथ ही विद्यालय के भावी वैज्ञानिकों (छात्र-छात्राओं) द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें अत्यंत आकर्षक विज्ञान के मॉडल बनाए गए । इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जी के कर कमलों द्वारा किया गया । उन्होंने अपने शुभ वचनों से विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी तथा प्रधानाचार्य श्रीमती गीता डैंग ने भी अपने शिक्षाप्रद वचनों से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया , साथ ही कक्षा 8 के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का वायदा भी किया । संपूर्ण कार्यक्रम हमारी प्रधानाचार्या तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा जी की देखरेख में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की कोषाध्यक्ष डॉक्टर हिमानी राठी , मिस जागृति राठी  तथा स्कूल का समस्त स्टाफ भी सम्मिलित रहा । कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान  करवाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *