Latest

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

Share News
4 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा में शुक्रवार की सुबह पुलिसथाना स्थित मेहरा परिवार द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में डाकघर के सामने से मुख्य बाजार सुभाष चौक होते हुए सीताराम मंदिर के सामने से खंडेलवाल मौहल्ला होते हुए बाबा रामदेव मंदिर के सामने होली चौक से श्रीकृष्ण गौशाला के सामने होते हुए भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

इस मौके पर महिलाओं समेत युवा ध्वज पताका लेकर झांकी के रुप में डीजे के सामने नाचते कूदते व जय जयकार लगाते हुए निरन्तर चल रहे थे। शोभा यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से निकल कर इंडोर स्टेडियम स्थित मोक्षधाम में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई जहां प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में शामिल रथ पर भूत पिचास व भगवान शिव की तीन पालकी आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर श्रीराम मेहरा, करण कश्यप,उमेश कुमावत, जयसिंह कुमावत, परमानन्द मेहरा, जितेन्द्र मेहरा, छगन लाल मेहरा, धर्मेन्द्र मेहरा, नरेश मेहरा, लालचंद मेहरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *