बुलंदशहर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर रैली
बुलंदशहर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक दिव्यांग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर ऋजुल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में इस रैली का शुभारंभ किया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके संवैधानिक अधिकारों, सरकारी सहायता योजनाओं, पेंशन और अन्य लाभकारी कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करना था। जनपद के कई दिव्यांगजनों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह रैली नुमाइश ग्राउंड से शुरू होकर खालसा तिराहा, डीएम रोड, काला आम, मोती बाग, बाबू बनारसी दास सरकारी अस्पताल, अम्बेडकर चौक, रोडवेज बस अड्डा, डीएवी तिराहा, लाला बाबू चौराहा, कलेक्ट्रेट और कचहरी रोड से होते हुए वापस नुमाइश ग्राउंड पर समाप्त हुई। रैली के सुचारू संचालन और दिव्यांगजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर धर्मेन्द्र सिंह राठौर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान, संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

