गोरखपुर में गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर दौड़ाई बाइक
गोरखपुर में रामगढ़ताल रोड पर बाइक सवार कपल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस करता हुआ दिख रहा है। युवक बाइक चला रहा है और उसकी गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर सामने की तरफ से उसे गले लगाए बैठी है।
रामगढ़ताल पर घूमने आए लोगों ने इस सीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वहीं यूपी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और गोरखपुर पुलिस को कार्रवाई करने को लिखा है। वहीं गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया। इसके बाद बाइक की पहचान कर 2500 रुपए का चालान काटा है।
यूपी पुलिस ने शुक्रवार को X अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में युवक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है। बाइक में युवक के आगे, सामने की तरह से उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। जो युवक को कसकर गले लगाए हुए है। गर्लफ्रेंड अपने पैर बाइक के पीछे सीट पर रखे हुए है। वह दोनों हाथों से युवक को पकड़कर बैठी है।
दोनों नौकायन रोड पर चलती बाइक पर रोमांस कर रहे हैं। युवक बड़े आराम से बाइक चला रहा है। जबकि बाइक की टंकी पर बैठी लड़की युवक से लिपटकर रोमांस कर रही है। वे दोनों एक-दूसरे को देखकर हंसी मजाक भी कर रहे हैं। जबकि सड़क किनारे उन्हें देख रहे लोगों की जरा भी चिंता नहीं है। बड़े आराम से दोनों बाइक से मस्ती करते दिन के उजाले में जा रहे हैं।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि नौकायन की सड़क के दोनों तरफ काफी भीड़ लगी है। लोग परिवार बच्चों संग ताल किनारे लगे रेलिंग पर खड़े होकर नजारा देख रहे हैं। जब बाइक उधर से गुजर रही है, तब सबकी नजर उस पर टिक जा रही है।
लोग गर्दन घुमाकर बाइक सवार लड़के और लड़की को देख रहे हैं। वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं, अब यही दिन देखना बाकी था। कई पैरेंट्स बच्चों को लेकर आगे बढ़ गए। वहीं यूपी पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा है।
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा- मामले का वीडियो संज्ञान में आया है। बाइक नंबर के आधार पर एमवी एक्ट के तहत बाइक को अनसेफ तरीके से चलाने पर 2500 रुपए का चालान काटा गया है। साथ ही चेकिंग के दौरान अनसेफ बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।