News

राँची : सनराइज एकेडिमी स्कूल में साइंस एंड क्राफ्ट एक्सीबेशन

Share News

राँची, (सद्दाम हुसैन), सनराइज एकेडिमी स्कूल डोरंडा में साइंस एंड क्राफ्ट एक्सीबेशन हुआ जिसमे वार्ड 45 के समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा बतौर मुख्यअतिथि शामिल होकर एक्सीबेशन का शुरुआत फीता काटकर किए साइंस एंड क्राफ्ट एक्सीबेशन में सनराइज एकेडमी स्कूल के बच्चो ने अपनी प्रतिभा से मन को मोह लेनी वाली अपने द्वारा बनाए हुए तरह तरह के साइंस और क्राफ्ट से जुड़े हुए वस्तुओ को पेश किए


एक्सीबेशन को देखने के बाद मोहम्मद इमरान रजा ने कहा जिस तरह से सनराइज एकेडमी स्कूल के बच्चो ने अपना टैलेंट साइंस एंड क्राफ्ट एक्सीबेशन में दिखाया है इससे यह पता चलता है सनराइज स्कूल के बच्चे आने वाले दिनों में हमारे प्रदेश और देश का नाम विदेशों में भी रोशन करेंगे उन्होंने बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाए दी साथ ही साथ अव्वल दर्जा का तालीम देने के लिए सनराइज एकेडिमी के प्रिंसिपल जनाब गुलाम गौस साहब और तमाम टीचरों को बधाई दिया मौके पे सनराइज एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल जनाब गुलाम गौस, स्कूल के टीचर्स और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स मौजूद थे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *