जनवरी में शुरू होंगे NEET UG समेत इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नए सेशन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मेसी जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी 2024 में शुरू होने वाली है. जबकि जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है. जेईई मेन सेशन-1 के लिए परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी. जबकि सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2023 को ही शुरू हो चुकी है. यहां उन परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी महीने में शुरू होने वाली है.
नीट यूजी 2024
नीट यूजी एक अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. इसके जरिए एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन होता है. नीट यूजी 2024 परीक्षा पांच को होनी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जनवरी के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है. अधिक जानकारी के लिए नीट यूजी 2024 की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट किया जा सकता है. नीट यूजी का आयोजन एनटीए करता है.