हापुड़ : फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लालबत्ती कार से आया और बूथ चेक करने लगा
हापुड़ में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी लाल बत्ती कार से आया और बूथ चेक करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
हापुड़ में LN पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी लाल बत्ती कार से आया और बूथ चेक करने लगा।
शक होने पर उससे पूछताछ की, उससे आई कार्ड दिखाने को कहा, जिस पर वह घबरा गया। उसकी तलाशी ली गई, तो फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान हापुड़ के ज्ञानलोक के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस उसे थाने ले गई। उससे पूछताछ जारी है।