खुलासा: जमीन विवाद में युवक ने की पड़ोसी की हत्या
बुलंदशहर में एक जमीन विवाद ने खूनी रंग ले लिया। थाना अगौता पुलिस और स्वाट टीम ने हत्या के आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दांव भी बरामद किया गया है।
घटना 12-13 सितंबर की रात की है। नानक अपने घर की छत पर सो रहा था। इसी दौरान आरोपी सौरठ ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। अगले दिन मृतक के भाई बाला ने थाना अगौता में शिकायत दर्ज कराई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका गांव के रघुवीर से जमीन विवाद चल रहा था। नानक रघुवीर का साथ देता था। घटना से चार दिन पहले बजरी हटाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। 12 सितंबर को सौरठ और रघुवीर के बीच झगड़ा हो रहा था। इस दौरान नानक ने आरोपी को गाली दी। इससे नाराज होकर आरोपी ने हत्या की योजना बनाई।
रात में जब नानक नशे में छत पर सो रहा था, आरोपी दांव लेकर उसके घर पहुंचा। उसने नानक की गर्दन पर वार किया और चिल्लाने से रोकने के लिए उसका मुंह दबा दिया। हत्या के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को जौलीगढ़ से अख्तियारपुर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।