आर के टी सैनिक स्कूल का हुआ शुभारंभ
एटा (प्रशान्त कुमार), विकास खंड निधौली कलां क्षेत्र के गांव मुहब्बत पुर गहराना में आर के टी सैनिक स्कूल का शुभारंभ मेज़र डॉ आशीष शाक्य ने फीता काट कर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। तथा विधालय में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।अध्यक्षता कैप्टन सत्य देव यादव ने की।
डा आशीष शाक्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे सैनिक विधालय ग्रामीण क्षेत्रों के मध्यम वर्ग के बच्चों को कम खर्चे में बेहतर शिक्षा का रास्ता तय करने का सफ़ल माध्यम है। सैनिक स्कूल से पढ़कर बच्चों में देश रक्षा की भावना जागृत होगी । सैनिक स्कूल में पढ़कर छात्र निश्चित रूप से अपने लक्ष्य में सफल होता है।
कार्यक्रम को कैप्टन सत्य देव यादव। कैप्टन नरेंद्र सिंह यादव कैप्टन साधों सिंह यादव कैप्टन रामबकील यादव कैप्टन मुकेश यादव। तथा विधालय प्रधानाचार्य कैप्टन चोब सिंह ए ई सी सुबेदार मेजर राम औतार सिंह सूबेदार मेजर राधेश्याम यादव। सूबेदार विजय सिंह सूबेदार मदन गोपाल पांडेय सूबेदार मेजर रामबरन सिंह पी ओ रिषी कुमार दुर्वेश कुमार आदि सैनिक अधिकारियों ने सम्बोधित किया। समाज सेविका पुष्पलता यादव तथा समाज सेवी राधेश्याम यादव ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विधालय प्रधानाचार्य कैप्टन चोब सिंह एवं किशन पाल सिंह एवं पुष्पलता यादव सौरभ यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सम्मान किया।कार्यक्रम में उमेश चन्द्र यादव रवि यादव देवेन्द्र यादव तहसीलदार सिंह यादव सुनील यादव भुवनेश यादव नरेंद्र सिंह। संजय यशवीर नाहर पाल राजपाल रामजी लाल रामपाल बनवारी जागेश्वर सहित क्षेत्र के बच्चे उपस्थित हुए। भंडारे का भी आयोजन किया गया।