स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन
संघ के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम जयनगर खंड के परसाबाद मण्डल में आयोजन किया गया।
पथ संचलन का आयोजन दुर्गा मण्डप के प्रांगण से होते हुए स्टेशन रोड़ और फिर परसाबाद बाजार होते हुए कटिया में श्रीराम जानकी मन्दिर में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सैकड़ों की संख्या में गणवेशधारी स्वयंसेवक घोष वादकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे,घोष नाद से पूरा आसमान गुन्जायमान था। पूरे रास्ते में जगह-जगह मातृशक्ति और नागरिक बंधुओं ने पुष्प की वृष्टि कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विभाग के विभाग संघचालक मा०सुरेन्द्र प्रताप सिन्ह ने कहा कि संघ की स्थापना 1925 में आद्य सरसंघचालक डॉ० केशव बलिराम हेडगेवार ने हिन्दू समाज के संगठन के कार्य को लेकर स्थापना किया।स्वयंसेवक नित्य प्रतिदिन एक घन्टे की शाखा में आकर व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है। शताब्दी वर्ष में संघ एक वर्ष तक समाज के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन करने वाला है। संघ ने पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में बदलाव की बात किया है,जिसमें सामाजिक समरसता,कुटुम्ब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्यों का पालन के भाव को आत्मसात करना आदि के विचार समाज को सुसंगठित करना है।नागरिक बोध का अर्थ है अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जानें।
इस कार्यक्रम में सामूहिक गीत खंड कार्यवाह सूनील कुमार यादव, सुभाषित योगेश मिश्रा,अमृत वचन सूनील कुमार राणा,व्यक्तिगत गीत जिला कार्यवाह मुकेश राणा ने गाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिन्देश्वरी बिहारी,सह जिला कार्यवाह सूनील रजक,जिला सम्पर्क प्रमुख दिलिप कुमार,जिला शारीरिक प्रमुख, नकुल यादव,जिला व्यवस्था प्रमुख विजय कुमार राणा, जिला धर्म जागरण संयोजक दिवाकर पांडेय, जिला कार्यालय प्रमुख सन्तोष कुमार, शाखा कार्यवाह ओमप्रकाश गुप्ता,सकलदेव राम, पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम जिप सदस्य केदारनाथ यादव,जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख बिनोद बर्णवाल, महादेव शर्मा,सतीश पाण्डेय,सुरेन्द्र मोदी,संजय गुप्ता,राहुल सेठ,गजेन्द्र साव,सूर्यदेव कुमार आदि सकडों की संख्या में स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित थे।