यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू..हाईटेक होगा स्ट्रॉन्ग रूम
यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों में स्ट्रॉन्ग रूम स्थापित किए जाएंगे। इनमें डबल लॉक वाली तीन आलमारियां होंगी। हर अलमारी की 3 चाबियां होंगी। तीसरी चाबी का उपयोग आपात परिस्थितियों में होगा।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर सभी जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
सभी DIOS को दिए गए निर्देश
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। प्रत्येक पाली के अनुसार प्रश्न पत्रों और बंडल स्लिप को रखने के लिए अलमारी की व्यवस्था होगी।
नाइट विजन CCTV से होंगे लैस
उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होंगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाए जा रहे हैं। जहां लोहे की डबल लॉक अलमारियां और नाइट विजन CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए सशस्त्र कर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। प्रश्न पत्रों की निगरानी और छेड़छाड़ रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम पर बेजोड़ सुरक्षा व्यवस्था
स्ट्रॉन्ग रूम में नाइट विजन कैमरों के साथ वाइस रिकार्डर भी लगाए जाएंगे। 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा कर्मी की तैनाती होगी। प्रश्न पत्रों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
लॉग बुक होगी मेंटेन
स्ट्रॉन्ग रूम और डबल लॉक वाली अलमारी को खोलने और बंद करने के लिए लॉग बुक तैयार की जाएगी, जिसमें हर गतिविधि दर्ज होगी। लॉग बुक केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी की अभिरक्षा में होगी। हर बार स्ट्रॉन्ग रूम खोलने और लॉक करने का विवरण लॉगबुक में दर्ज किया जाएगा।
केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लॉग बुक में डेट, समय, नाम, पदनाम सहित हस्ताक्षर करते हुए उसकी फोटो जिला विद्यालय निरीक्षक को वॉट्सऐप पर भेजेंगे।