google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

एटा में बवाल, पथराव कर थाने में घुसकर गाड़ी तोड़ी, आंसू गैस के गोले छोड़े

यूपी के एटा जिले में बीती रात तो बवाल हो गया। चेहल्लुम का जुलूस देखकर लौट रहे दो युवकों को भीड़ ने चोर समझकर पीट दिया। उसी समय गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर थाने ले आई।

इस पर लोग भड़क गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। दोनों युवकों को बचाने पहुंचे परिजनों को भी पीट दिया। पथराव कर पुलिस की गाड़ी के शीशे फोड़ दिये। हालात बिगड़ते देख एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कई थानों की पुलिस फोर्स को​​​​​​ थाने भेजा।

इसके साथ ही एएसपी राजकुमार सिंह और सीओ नीतीश गर्ग भी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। पूरा मामला नया गांव थाने का है।

पुलिस के मुताबिक, नया गांव थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का शोर है। इसलिए लोग रात को लाठी डंडे लेकर पहरा देने निकलते हैं। बीती रात को गांव सराय का रहने वाला फहीम रात करीब 10 बजे कानपुर के कल्याणपुर निवासी अपने रिश्तेदार फिरोज (18) के साथ अलीगंज चेहल्लुम का जुलूस देखने गए थे

जुलूस देखने के बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में गांव अघतिया के पास सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी थी। लोगों के हाथ में लाठी डंडे थे। लोग दोनों बाइक रोककर लोगों से पूछने लगे। तभी किसी ने दोनों को चोर बताकर शोर मचा दिया। इतने में भीड़ दोनों पर टूट पड़ी। लाठी-डंडों से दोनों को पीट दिया।

इसी बीच गश्त पर निकली नया गांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा देख दोनों युवकों को बचाकर गाड़ी में बिठाकर थाने ले आई।

पुलिस के मुताबिक, दोनों को थाने ले जाने के बाद पीछे से भीड़ भी पहुंच गई। लोग दोनों युवकों को चोर बताकर पुलिस पर उन्हें बचाने का आरोप लगा रहे थे। दोनों को भीड़ को सौंपने की मांग कर रहे थे। जब पुलिसकर्मी भीड़ को समझाने पहुंचे तो लोग भड़क गए। पथराव कर थाने में खड़ी पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी तोड़ दी।

इस बीच दोनों युवकों के परिजन उन्हें छुड़ाने थाने पहुंच गए। भीड़ ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। मोटर साइकिलें तोड़ दी। बवाल बढ़ता देख एएसपी राजकुमार सिंह ने मौके पर कई थानों का फोर्स रवाना किया। उसके बाद सीओ नीतीश गर्ग के साथ खुद भी नया गांव थाने पहुंचे। उग्र भीड़ को देख हल्का प्रयोग किया। उसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े। तक जाकर भीड़ तितर बितर हुई।

उसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवकों के सिर में चोट लगी है। दोनों खून ने लथपथ थे।

एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया- घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। रात 12 बजे तक स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस ने 5 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *