शादी के बाद पहली बार साथ दिखे सामंथा-राज
दिल्ली. साउथ सिनेमा की स्टार सामंथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने शादी के बाद पहली बार पब्लिक में साथ नजर आए, जिसने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया. दोनों को 13 दिसंबर 2025 को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे कैजुअल लेकिन एलिगेंट लुक में थे. शादी के बाद पहली बार दोनों हैदराबाद एक इवेंट में पहुंचे. जहां दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
इस मौके पर नई नवेली दुल्हन सामंथा रूथ प्रभु सफेद साड़ी और पिंक ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिखीं. मिनिमल मेकअप, हाफ-टाई हेयरस्टाइल और उनकी नैचुरल मुस्कान ने उनके लुक को और खास बना दिया. वहीं, राज निदिमोरु ने ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और ब्राउन जैकेट में स्मार्ट और सादगीभरा अंदाज अपनाया.
फैंस बोले पॉवर कपल
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे के साथ पूरी तरह सहज हैं. सामंथा की गर्मजोशी और राज का शांत स्वभाव उनकी केमिस्ट्री को और मजबूत बनाता नजर आया. फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे ‘खुशी से भरी नई शुरुआत’ बताया. फैंस दोनों को इंडस्ट्री के नए पॉवर कपल बता रहे हैं. सामंथा और राज ने पिछले 1 दिसंबर, 2025 को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में एक प्राइवेट भूत शुद्धि विवाह समारोह में हाथ बंधाए थे. यह जानकारी सामंथा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ईशा सेंटर के सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आई थी. इस शादी में केवल करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. दोनों की मुलाकात ‘द फैमिली मैन 2’ से हुई, और बाद में ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही फिल्म ‘मां इंटी बंगारम’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने पसंद किया. इस फिल्म का निर्देशन बी. वी. नंदिनी रेड्डी कर रही हैं, जबकि इसे राज निदिमोरु ने क्रिएट और प्रोड्यूस किया है. फिल्म में गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में हैं और इसकी शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है. यह प्रोजेक्ट सामंथा और नंदिनी रेड्डी की सफल फिल्म ‘ओह! बेबी’ के बाद दूसरा प्रोजेक्ट है.

