Entertainment

करीना कपूर को UNICEF ने सौंपा बड़ा जिम्मा, बनाया नेशनल एंबेसडर, एक्ट्रेस बोलीं -’मुझे गर्व है…’

Share News

दिल्ली. करीना कपूर खान की पिछली फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की केमिस्ट्री को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इन दिनों करीना कपूर एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस के खबरों में बने होने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं है. 4 मई को यूनिसेफ इंडिया ने बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान को अपना नया नेशनल एंबेसडर घोषित किया है.

यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनाए जाने के बाद ‘क्रू’ एक्ट्रेस ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया के साथ उनकी जर्नी एक दशक पुरानी है. करीना 2014 से यूनिसेफ संग जुड़ी हुई हैं. वह प्रत्येक बच्चे के प्रारंभिक विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और लैंगिक समानता के अधिकार को आगे बढ़ाने में यूनिसेफ का सहयोग करती आई हैं.

करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर इवेंट की फोटो साझा करते हुए एक लंबा पोस्ट लिख यूनिसेफ का शुक्रिया अदा किया है. करीना अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘मेरे लिए एक भावुक दिन था. मैं यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. इस संस्था के साथ पिछले 10 सालों का सफर काफी अच्छा रहा था’.

वह आगे लिखती हैं, ‘मैं यूनिसेफ इंडिया को भी बधाई देना चाहती हूं और भारत में बच्चों के जीवन पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाना चाहती हूं’. करीना कपूर आगे कहती हैं कि वह आगे भी यूनिसेफ संग मिलकर बच्चों के भले का काम करती रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *