संत रविदास भक्ति आंदोलन के एक भारतीय रहस्यवादी कवि
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राजस्थान एससी एसटी एवं मूल ओबिसी एकता महासंघ के बैनर तले ग्राम सहकारी समिति स्थित रघुनाथपुरा में माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर संत रविदास की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। संत रविदास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ लालचंद मीणा के मुख्य आथित्य में बुद्ध वंदना से शुरु किया गया
संत रविदास के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया ने कहा संत रविदास ने अपनी रचनाओं व ज्ञान के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का कार्य किया। उन्होंने कहा की संत रविदास भक्ति आंदोलन के एक भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। उन्होंने जाति का भेदभाव मिटाकर लोगों को एकजुट करने के लिए प्रोत्साहित किया। ओमप्रकाश उर्फ गन्नी भाई ने कहा कि मनुष्य अपने कर्मों से बड़ा होता है। हमें अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान बाबूलाल वर्मा, सुनील छेड़वाल, विक्रम वर्मा, विरेन्द्र यादव, राहुल वर्मा, विक्रम जाट सुशील मीणा आदि मौजूद रहे।