SBI ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली/टीम डिजिटल। बैंकिंग सेक्टर में सुनहरा करियर बनाने वाले इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के विभिन्न 996 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गई है और इन पदों के लिए आप 23 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की डिटेल्स
जो भी, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जारी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती मुख्य रूप से वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े पदों के लिए की जा रही है।
VP Wealth- SRM: 506 पद
AVP Wealth- RM: 206 पद
कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव : 284 पद
इन तीनों पदों को मिलाकर कुल 996 रिक्तियां भरी जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता
बता दें कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रैजुएशन) होना बेहद जरूरी है। अलग-अलग पदों के लिए अनुभव और कुछ खास शैक्षणिक योग्यताएं (जैसे MBA या विशिष्ट सर्टिफिकेशन) को प्राथमिकता दी जाएगी।
पदों के लिए आयु सीमा
वीपी वेल्थ (SRM) पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। एवीपी वेल्थ (RM) पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है। कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 35 साल तय की गई है। आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु गणना 1 मई, 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को ऑनलाइन भुगतान करना होगा। जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। SC, ST और PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है। इच्छुक युवा और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर “करियर” सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और अपने आवेदन कर सकते हैं।

