google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

स्कूल के अध्यपकों ने अपने हक के लिए की आवश्यक बैठक

अलीगढ़ (शहाजेब) वित्तविहीन विधालय प्रबंधक महासभा के तत्वाधान में पदाधिकारियों की बैठक यहाँ किड्स प्लानेट स्कूल में एलमपुर बीएसए ऑफिस के पास हुई है।


वित्त विहीन विद्यालय जिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और बेसिक शिक्षा विभाग की उदासीनता जो विद्यालयों के प्रति है उस पर आज मंत्रणा हुई है। जैसे आरटीई का भुगतान पिछले पांच छे वर्ष से नहीं हुआ। स्कूल वालो का लाखों रुपए पड़ा हुआ है। उसके बाद फिर बच्चों को 25% वालों को ऐडमिशन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। आज सभी ने निर्णय लिया है अगर हमारा पूर्व का भुगतान नहीं होगा तो आगे हम दाखिला बच्चों का नहीं करेंगे। दूसरा बड़े पैमाने पर जो प्राइवेट स्कूलों में बच्चे पढ़ते है उन्हें सरकारी स्कूलों में नामांकित कर रखा है, उनका मिड डे मील खा रहे हैं। उनके नाम पे समायोजन के नाम पर शहर के नजदीक बहुत सारे शिक्षक पड़े हुए और इस विषय पर बहुत उदासीन हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *