Hindi News LIVE

डॉ रामकृष्ण कंसल क्लिनिक पर निःशुल्क मधुमेह व रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन

Share News
1 / 100

खुर्जा। डॉ रामकृष्ण कंसल क्लिनिक पर एक निःशुल्क मधुमेह व रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन अग्रवाल सोशल क्लब के सहयोग से किया गया इस जांच शिविर में 102 मरीजों की मधुमेह व रक्तचाप की जांच की गई तथा जरूरत के अनुसार मधुमेह व रक्तचाप की 5 से 8 दिन की दवा का निःशुल्क वितरण किया गया


आजकल के सर्दी के मौसम में उच्च रक्तचाप के मरीज अधिक संख्या में पाए जाते हैं तथा भारतीय परिवेश में सर्दियों के मौसम में अधिक तला-भुना, चिकनाई युक्त मीठा खाना खाया जाता है अतः उच्च रक्तचाप व उच्च मधुमेह आजकल हम भारतीयों में एक सामान्य बीमारी के रूप में फैल गया है इसी क्रम मे जागरूकता फैलाने के लिए डॉ. शोभित कंसल ने एक जांच शुगर का आयोजन किया ।
शिविर के अंत में डॉ. शोभित कंसल इस बात पर अत्यधिक जोर दिया कि हम लोग आजकल शारीरिक श्रम से दूर हो गए हैं और अपने शरीर को अनेक बीमारियों को घर बना लिया है उन्होंने उच्च रक्तचाप व उच्च मधुमेह से बचने के लिए मरीज को विभिन्न नुस्खे भी बांटे
अंत मे शिविर की संचालक डा. रुचि कंसल ने जांच शिविर में आए हुए मरीजों व सहयोगी संस्था का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *