Crime News

सेवापुरी : ननिहाल से घर आए अधेड़ की शराब ठेके के पास मिला शव

Share News
4 / 100

सेवापुरी। लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर स्थित देसी शराब ठेके के पास मंगलवार सुबह एक अधेड़ मिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी कि लहिया गांव के ग्रामीणों के पहुंचने पर उन्होंने अपने गांव के हरिचरण उम्र 45 वर्ष के रूप में की और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने ननिहाल मडवा रसूलपुर नवासे पर रहता था

सोमवार की शाम अपने पैतृक गांव लहिया खेती बाड़ी देखने और गेहूं की सिंचाई करने आया हुआ था। अंदेशा है कि पुनः मडवा रसूलपुर जाते समय शराब ठेके पर अत्यधिक शराब पीने के बाद घटना घटित हो गई हो वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक एक पुत्र एवं एक पुत्री का पिता है। और मड़वा रसूलपुर में रहकर टेंट का कारोबार करता था। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष लोहता प्रवीण कुमार का कहना है कि मृतक की शिनाख्त ग्रामीणों द्वारा लहिया गांव के हरिश्चंद्र पटेल के रूप में की गई है। \ फिलहाल पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद मौत का कारण स्पस्ट हो पायेगा।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *