सेवापुरी : अवैध मिट्टी खनन में लिप्त वाहनों की गर्जना से परेशान हैं ग्रामीण
सेवापुरी। (मुनताज अली), जंसा एवं कपसेठी थाना क्षेत्र के कई गांव में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है।शाम होते ही जेसीबी एवं ट्रैक्टर की आवाज से लोगों के रात की नींद हराम हो गई है तथा इन वाहनों के टायर से उठने वाले मिट्टी के धूल से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बताया जाता है कि इस क्रम में जनसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के ग्राम प्रधान बेचू राम चौहान ने जब जंसा पुलिस को खनन माफिया के खिलाफ लिखित तहरीर दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि खनन माफिया आग बबूला हो गया और मारपीट करने पर आमादा हो गया
मिट्टी खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली कप सेठी थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में पलट गया सयोग था कि कोई दुर्घटना नहीं घटी क्षेत्र में संचालित ईट भट्ठा मालिक एवं अन्य कार्य में लगे लोग खुलेआम जेसीबी के माध्यम से मिट्टी का खनन कर रहे हैं हालत यह है कि गर्मी के समय में लोगों का घर से बाहर सोना दुभर हो गया है जब भी बाहर लोग सोते हैं खनन में लिप्त वाहनों के टायर से रेत उठकर लोगों के बिस्तर पर आकर जमा हो जाता है जिससे लोग परेशान हैं उधर इस मामले में बार-बार शिकायत के बावजूद खनन विभाग एवं पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।