google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

कूरियर कंपनी की आड़ में चल रहा सेक्स रैकट: ऑन डिमांड लड़कियों की करते थे सप्लाई

कानपुर में कूरियर कंपनी की आड़ में सेक्स रैकेट चलने का मामला सामने आया है। इसमें 15 से अधिक लोग शामिल है। जिनका नेटवर्क प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी फैला है। ये गिरोह वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए डिमांड होने पर लड़कियों की सप्लाई करता था।

ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर दिल्ली की पूर्व ACP की साली समेत 15 लोगों पर कोहना थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

उन्नाव के एक गांव में रहने वाला ट्रांसपोर्टर वर्तमान में दिल्ली के पालम में रह रहा है। ट्रांसपोर्टर की तहरीर के मुताबिक सेक्स रैकेट से जुड़ा ब्रोकर सोशल मीडिया के जरिए अश्लील वीडियो व फोटो ग्राहकों को भेज उन्हें फंसाते का काम करता है। गिरोह में पुराना कानपुर की एक महिला भी शामिल है, जिसका नेटवर्क दिल्ली व लखनऊ तक फैला है।

इतना ही नहीं गिरोह में दिल्ली के रिटायर एसीपी की साली भी शामिल है। पूरा सेक्स रैकेट एक कोरियर कंपनी की आड़ में चल रहा है। शिकायत पत्र में तीन वेबसाइट का भी जिक्र है। उसका दावा है कि, इन्ही वेबसाइट के जरिए सेक्स रैकेट गिरोह चलाया जा रहा है।

कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया-

QuoteImage

तहरीर के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पूरे मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।QuoteImage

रिटायर्ड एसीपी की साली समेत 15 पर केस

शिकायतकर्ता ने रिटायर्ड एसीपी की साली समेत दिल्ली के 7 लोगों के नाम है, जबकि पुराना कानपुर की एक महिला व चौबेपुर का एक शख्स के अलावा 5 नामजद लोगों का पता अज्ञात है। वहीं ब्रोकर का नाम नहीं खोला गया। हालांकि, चौबेपुर निवासी युवक व महिला की पूरा गिरोह ऑपरेटिंग करने में अहम भूमिका बताई है।

17 पन्नों में वेबसाइट व साक्ष्य किए शामिल

देह व्यापार की शिकायत करने वाले ने 17 पन्नों में वेबसाइट में जिक्र किया। साथ ही मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारी साक्ष्य के रूप में तैयार कर दी है। उसने अपनी जान का खतरा भी बताया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *