google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर गुरुवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर 3 युवक व एक युवती को हिरासत में लिया है। एनजीओ की ओर से थाना न्यू आगरा में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भगवान टॉकीज चौराहा की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर के तल पर बॉडी स्पा एंड सैलून नाम से चल रहे स्पा सेंटर चल रहा था। यहां पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है।

मौके पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक समान मिला है। यहां से चार युवतियां भी पकड़ी गई हैं। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

थाने से 100 मीटर दूर भी एक स्पा संचालित पुलिस ने गुरुवार रात को सिटी स्पा पर कार्रवाई की। इसके अलावा थाने से महज 100 मीटर दूर थाई स्पा एंड सैलून नाम से स्पा सेंटर संचालित हो रहा है। मार्केट में प्रथम तल पर स्पा सेंटर है। ये 24 घंटे खुला रहता है। इसके अलावा शहर में ताजगंज, हरिपर्वत,सदर, एकता ,शाहगंज,सिकंदरा ट्रांसयमुना ,छत्ता समेत अधिकांश थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। इनमें मानकों की अनदेखी होती है। यहां पर मसाज की आड़ में देहव्यापार कराने की शिकायत आती रहती हैं।

स्पा सेंटर या पंचकर्म के लिए यूनानी चिकित्साधिकारी से लाइसेंस लेना आवश्यक है। वर्षों से किसी भी पंचकर्म सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है। पंचकर्म के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का मौजूद होना जरूरी है। कमरे में प्रॉपर लाइट होनी चाहिए और पंचकर्म करने वाले को छह माह का डिप्लोमा होना चाहिए। सेंटर संचालक दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखा कर सभी को सेंटर वैध बताते हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *