यूपी के शिक्षा मित्रों की घर के पास वाले स्कूल में मिलेगी पोस्टिंग
प्रयागराज (UP Shiksha Mitra Transfer News). उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. लंबे समय से अपने घर से दूर या दुर्गम क्षेत्रों में तैनात शिक्षामित्र अब अपने निवास स्थान के पास तबादले की उम्मीद कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. इस कदम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा मित्र की व्यक्तिगत समस्याओं को हल करना और उनके कार्यस्थल को आसान बनाना है.
यूपी सरकार के इस नए आदेश के बाद उन महिला शिक्षा मित्रों को खास प्राथमिकता मिलने की संभावना है, जिनकी शादी हो चुकी है या जो पारिवारिक कारणों से दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत हैं. पिछले कई सालों से शिक्षा मित्र अपने एडजस्टमेंट और मानदेय के साथ-साथ गृह जनपद या ब्लॉक में तबादले की मांग कर रहे थे. शिक्षा विभाग के नए ट्रांसफर नियमों ने उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी है और प्रशासनिक स्तर पर इसकी प्रक्रिया भी शुरू करने की तैयारी है.
यूपी शिक्षा मित्र तबादला: महानिदेशक स्कूल शिक्षा का सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि शिक्षा मित्रों की तैनाती और उनके तबादलों के संबंध में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए. रिपोर्ट के अनुसार, कई जिलों में शिक्षा मित्र ऐसे स्कूलों में तैनात हैं, जो उनके निवास स्थान से काफी दूर हैं. महानिदेशक ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी स्कूल में शिक्षामित्रों की संख्या स्वीकृत पदों से ज्यादा है या कहीं छात्र-शिक्षक अनुपात असंतुलित है तो वहां से शिक्षा मित्रों का एडजस्टमेंट पास के जरूरतमंद स्कूलों में किया जाए.

