सिर्फ 5 हजार में शुरू करें बिजनेस, जानें कैसे
अगरबत्ती, मोमबत्ती और धूपबत्ती बनाना एक बेहतरीन और किफायती बिजनेस है. महिलाएं समूहों में काम करके इन उत्पादों को तैयार कर रही हैं. इस बिजनेस में निवेश भी कम है और मुनाफा बहुत अच्छा है.
इस बिजनेस के जरिए महिलाएं अपने समूहों में रोजगार प्राप्त कर रही हैं. तपसुम बानो जैसी महिलाएं इस बिजनेस को चलाकर न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं, बल्कि समाज में अपनी पहचान भी बना रही हैं. समूह में काम करने से उन्हें न केवल वित्तीय लाभ मिल रहा है, बल्कि वे अपने समुदाय में दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं.
आप इन उत्पादों को तैयार कर छोटे पैमाने पर बेचना शुरू कर सकते हैं, जिससे आसानी से लाभ कमा सकते हैं. अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने के लिए जो कच्चा माल इस्तेमाल होता है, उसकी लागत भी काफी कम है. उदाहरण के लिए, 1 किलो मोम से 20-25 पैकेट मोमबत्तियां बनती हैं.
1 किलो अगरबत्ती से 30-35 पैकेट तैयार होते हैं. कच्चा माल कानपुर से लाकर महिलाएं उसकी फिनिशिंग करती हैं और फिर उसे पैक करके बेचने के लिए तैयार करती हैं. ये बहुत ही सस्ता और आसान तरीका है बिजनेस शुरू करने का.
मोमबत्ती के पैकिंग में सिर्फ 10-15 रुपये की लागत आती है और इसे 20-25 रुपये में बेचा जा सकता है. यही नहीं, अगरबत्ती की कीमत भी सस्ती होती है. इस तरीके से आप कम लागत में ज्यादा लाभ कमा सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये उत्पाद आसानी से बिक जाते हैं और ग्राहकों की मांग भी बनी रहती है.