Crime News

STF ने 69.67 लाख का ऑक्सीटोसिन पकड़ा

Share News
9 / 100

लखनऊ में एसटीएफ ने पुलिस और एफएसडीए की टीम के साथ मिलकर यूपी, दिल्ली और बिहार तक जहरीला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन सप्लाई करने वाले युवक को पकड़ा। उसके पास से 69.67 लाख रुपए कीमत का ऑक्सीटोसिन बरामद किया। टीम इससे पहले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यूपी एसटीएफ के मुताबिक बिहार और दिल्ली से भारी मात्रा में ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन मंगाकर लखनऊ और आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता है। सूचना पर गुरुवार रात को मदेयगंज में छापेमारी की गई। आरोपी के पास से 216000 एमएल तैयार ऑक्सीटोसीन, 175000 एमएल केमिकल बरामद किया गया।

दिल्ली और बिहार से लाते थे माल

टीम सदस्यों ने बताया कि कहारन टोला पुरानी बांस मण्डी सीतापुर रोड स्थित मुंडे टेलर मास्टर के किराए के मकान में फिलिंग करते हुए जुबैर को पकड़ा गया। आरोपी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की अलग-अलग शीशियों में फिलिंग करके आसपास के जिलों में सप्लाई करता था।

जुबैर ने बताया कि दिल्ली और बिहार से हाई डेनिसिटी के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल से मिनरल वाटर बताकर मंगाता था। इसके बाद लखनऊ और आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करता था।

मांग के हिसाब से सप्लाई

जुबैर ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के अंकुर के साथ मिलकर मांग के हिसाब से अलग-अलग साइज के एम्पुल में पैक करके माल तैयार करते थे। उसके बाद दुबग्गा निवासी सोनू यादव, मिश्रपुर डिपो निवासी बाबा गाजी और जब्बार और पारा निवासी रिहान के माध्यम से आसपास के जिलों में सप्लाई कराते थे। इसको डायलूट करने में पानी और फिनायल का इस्तेमाल होने से यह जहरीला हो जाता है।

जानवरों और सब्जी में किया जाता है उपयोग

पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस इंजेक्शन का किसान जानवरों का दुध निकालने, सब्जियों और फलों को कम समय में अधिक विकसित करने में उपयोग करते हैं।

14 अगस्त 24 को पकड़े गए थे गिरोह के दो सदस्य

एसटीएफ ने 14 अगस्त 24 को आशियाना से इसी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ कर 36 पेटी (लगभग 2,80,899 एम्पुल) और 29 नवंबर 24 को दो अन्य सदस्यों को पकड़ कर 221960 एमएल आक्सीटोसीन के साथ गिरफ्तार किया था। जिसकी कीमत करीब 39.55 लाख रुपए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *